
यातायात जागरूकता माह
जनपद एटा आज दिनांक 10-11-2020 को यातायात जागरुकता माह नवम्बर 2020 के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री ओमप्रकाश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात श्री राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी मय यातायात कर्मचारीगण द्वारा विहित गति सीमा व मदिरा /मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने पर व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। शहर के व्यस्त चौराहों पर होर्डिंग्स लगायीं गयी व 7 बैनर लगाये गये 13 पोस्टर चिपकाये गये 1450 पम्पलेट बांटी गयी एवं फेसबुक व्हाट्सऐप, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को तथा स्कूल कालेजों में जाकर छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। एवं दैनिक चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विभिन्न वाहनों के 256 ई-चालान पर 270300/ रुपये जुर्माना किया गया।