
लाकडाउन में नशीली दवा न देने पर मेडिकल स्टोर संचालक पर तमंचा ताना
अलीगढ़ : कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर नशा करने वाले युवा बेहद परेशान हैं। हालात यह हैं कि युवाओं में चिड़चिड़ापन आ गया है। इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है। क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ में रात एक युवक ने मेडिकल स्टोर संचालक से नशीली दवा मांगी। स्टोर संचालक के बिना डॉक्टर के पर्चे के मना करने पर युवक ने तमंचा तान दिया। शोर सुनकर अन्य लोगों को आता देख आरोपित भाग गया।
दवा देने से पहले डॉक्टर का पर्चा मांगा
जीवनगढ़ निवासी जावेद मेडिकल स्टोर चलाते हैं। रविवार देर रात वह दुकान बंद कर रहे थे। तभी एक युवक पहुंचा और नशीली दवाएं मांगी। स्टोर संचालक ने दवा देने से पहले डॉक्टर का पर्चा मांगा। जिस पर युवक दबाव बनाने लगा तो स्टोर संचालक जावेद ने दवा देने से साफ इंकार कर दिया। दवा न मिलने पर गुस्से में आकर युवक ने जेब से तमंचा निकाला और दवा देने को धमकाने लगा।
युवक को जल्द पकड़ा जायेगा
स्टोर संचालक ने शोर मचाया तो अन्य लोग दौड़कर पहुंचे उससे पूर्व ही युवक धमकी देते हुए भाग गया। आरोप है कि युवक दबंग है और पिछले दिनों जेल से जमानत पर छूटकर आया है। इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटेलाल ने बताया कि आरोपित युवक को जल्द पकड़ा जायेगा।