कहीं और न फैल जाए कौरोना

कहीं और न फैल जाए कौरोना

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में निरंतर कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको लेकर आम लोगों के साथ-साथ अधिकारी बेहद चिंतित हैं, लेकिन मंगलवार को हरदुआगंज में पॉजिटिव मरीज ने बंदरों को केला व अन्य सामग्री खिलानी शुरू कर दी। इससे कहीं और भी संक्रमण फैलने की संभावना है। पॉजिटिव मरीजों द्वारा की जा रही इस लापरवाही से आसपास के लोग चिंतित हो गए है।
डीएम को भेजी वीडियो

हरदुआगंज क्षेत्र के नगर पंचायत अध्यक्ष तिलकराज यादव ने पत्र व वीडियो बनाकर डीएम को भेजा है। डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस खिड़की को बंद करा दिया है, जिससे पॉजिटिव मरीजों द्वारा बंदरों को केले व अन्य खाने की चीजें दी जा रहीं थी। पत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा है कि हरदुआगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है। इसके बराबर में इस्कॉन मंदिर भी है। इस्कॉन मंदिर के व्यवस्थापक ने जानकारी दी है कि कोरोना पॉजिटिव महिला द्वारा खिड़की से बंदरों को केले व अन्य खाने की सामग्री दी जा रही हैं। इससे बंदरों के जरिए कोरोना संक्रमण कहीं और भी फैल सकता है। बंदरों के द्वारा हरदुआगंज में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की संभावना हो सकती है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की उस खिड़की को बंद करा दिया गया है, जिससे बंदरों को केले आदि खाने की चीजें दी जा रहीं थी।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks