ब्रेकिंग, लखनऊ।
पीजीआई थाना क्षेत्र में रफ्तार ने छीनी सबइंस्पेक्टर की जिंदगी,

कल शाम तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार पीजीआई थाने में तैनात स्कूटी सवार 50 वर्षीय सबइंस्पेक्टर रविन्द्र नाथ को टक्कर,
हादसे में इलाज के दौरान आज थम गईं रवींद्रनाथ की सांसें,
सबइंस्पेक्टर की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर,
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने पुलिस लाइन पहुंच कर दिया उनके पार्थिव शरीर को कंधा और व्यक्त किया शोक,
वहीं शव से लिपट कर विलाप कर रहे परिजनों को दी सांत्वना।