
एटा,रवेंद्र, और जुगेंद्र, दोनो तैराक भाइयों नेआज फिर एक बेबस इंसान की जांन बचाई–
एटा,प्रशांत उर्फ कान्हा बाष्णेय उम्र 35,पुत्र विनोद कुमार बाष्णेय जैन मंदिर के पास बाबाजूश बाली गली नयी बस्ती एटा अपनी बीमारी से तंग आकर खुदपर कैरोसिन डालकर आग के हवाले कर दिया जब आगकी तढप से रूका न गया तो हजारा नहर मे छलांग लगा दी, जुगेंद्र, तथा,रवेंद्र, दोनो भाई उसे देखते ही नहर मे कूद गये, जिसे जीवित निकालकर जिला अस्पताल भर्ती करया है। अब इसे घरबाले सेफई रेफर कराकर ले गये है।