बिहार में वोटिंग के दौरान चली गोली, उपद्रवियों के साथ सुरक्षा बल की झड़प, 1 प्रत्याशी का कोरोना से निधन

बिहार में वोटिंग के दौरान चली गोली, उपद्रवियों के साथ सुरक्षा बल की झड़प, 1 प्रत्याशी का कोरोना से निधन

बिहार में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव जारी है. इस दौरान पूर्णिया में उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए फायरिंग की खबर सामने आई है. घटना जिले के धमदाहा विधानसभा के सतकोदरिया गांव की है जहां के बूथ नंबर 282 और 283 पर वोटिंग के दौरान कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया.

इसी दौरान वहां तैनात केंद्रीय पुलिस बल के जावनों द्वारा 4 राउंड फायरिंग भी की गई. पुलिस ने इस दौरान कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हिरासत में भी लिया है. सूचना मिलते ही एसपी विशाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने कहा कि बूथ पर वोटिंग के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा किया और सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई की और उनके वर्दी को फाड़ने की कोशिश की.

आत्मरक्षा में सुरक्षाकर्मियों ने 4 राउंड हवाई फायरिंग किया इसके बाद 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है .पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इस हंगामा और फायरिंग के कारण करीब आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा हालांकि बाद में समझा-बुझाकर मतदान शुरू किया गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

तो वहीं जारी वोटिंग के बीच एक प्रत्याशी के मौत की खबर है. मामला मधुबनी से जुड़ा है जहां के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज कुमार झा की मौत हो गई. उनकी मौत की वजह कोरोना वायरस बना है. जानकारी के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशी नीरज कुमार झा पिछले 10 दिनों से कोरोना से पीड़ित थे  और इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती थे. आज इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. इसे संयोग कहें कि जिस दिन उनके मौत की खबर आई है उसी दिन उनके विधानसभा क्षेत्र यानी बेनीपट्टी इलाके जो कि मधुबनी जिले में है वहां वोटिंग हो रही है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks