RBI ने जारी किए आंकड़े, दिखे अच्छे संकेत, अक्टूबर में बैंकों के कर्ज और डिपॉजिट में हुई बढ़ोतरी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कोरोना संकट के बीच बैंकों की ओर से बांटे गए कर्ज और ग्राहकों की ओर से किए गए डिपॉजिट में वृद्धि को लेकर जारी किए गए आंकड़े देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत माने जा रहे हैं. आरबीआई डाटा के मुताबिक, 23 अक्टूबर को खत्म हुए पखवाड़े के दौरान बैंकों के लोन पोर्टफोलियो में 5.06 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इससे बैंकों का कर्ज 103.39 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान बैंकों का जमा 10.12 फीसदी बढ़कर 142.92 करोड़ रुपये हो गया है.
रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 9 अक्टूबर 2020 को समाप्त पखवाड़े के दौरान बैंकों के कर्ज में 5.66 और जमा में 10.55 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी यानी 23 अक्टूबर 2020 को खत्म पखवाड़े में दोनों में हुई वृद्धि इसके मुकाबले कुछ कम है. आंकड़ों के अनुसार, 25 अक्टूबर 2019 को खत्म हुए पखवाड़े में बैंकों का कर्ज 98.40 लाख करोड़ रुपये था. वहीं, जमा राशि 129.73 लाख करोड़ रुपये थी. सितंबर 2020 में नॉन-फूड बैंक क्रेडिट ग्रोथ घटकर 5.8 फीसदी रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 8.1 फीसदी थी.