
#Etah…
वृद्ध की बस से उतरते समय गिरकर मौत
करोड़ी लाल (60) निवासी शांतिनगर जिला फर्रुखाबाद दामाद अरविंद के साथ गुरुवार रात दिल्ली जा रहे थे। देर रात जीटी रोड़ स्थित यादव ढाबा के पास बस से उतर रहे थे। उसी समय गिरकर गंभीर घायल हो गए। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाते समय मौत हो गई।