अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान महुआ खेड़ा पर आजसे 3 दिन के लिये अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के ट्रायल की शुरुआत अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन (ASA) के अध्यक्ष विवेक बंसल जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके तथा उनका उत्साहवर्धन करके शुभकामनायें देकर की I
अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में UPCA ज़ोनल ट्रायल आज एटा, कासगंज के खिलाड़ियों का लिया गया तथा अलीगढ़ के खिलाड़ियों का ट्रायल दिनांक 7 व् 8 नवम्बर 2020 को लिया जायेगा I
ट्रायल लेने वाले चयनकर्ताओं में सर्वेश भटनागर पूर्व रेलवे रणजी ख़िलाड़ी,करण कौशिक पूर्व बोर्ड ट्रॉफी क्रिकेटर उपस्थित थे I
इनके अलावा टूर्नामेंट सचिव अर्जुन सिंह फ़कीरा, पूर्व रणजी खिलाड़ी फ़साहत अली, सचिव अब्दुल वहाब, कोच मसूद अमीनी, अमित कुमार, सतीश यादव, गोपाल मिश्रा, एस.एम. शेहरोज़, बिजेंद्र सिंह बघेल, पिंकू बघेल आदि भी उपस्थित थे I