केंद्र सरकार द्वारा संसद से पारित कराये #कृषि बिलों के काले #क़ानून बनने के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी और माननीय #राहुल गाँधी जी के आह्वान पर पूरे देश में किसानों का #हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहा है I इसी क्रम में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी श्री #विवेक बंसल जी के नेतृत्व में कोल विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड धनीपुर के ग्राम #मलिकपुरा में किसान पंचायत हुई और “हस्ताक्षर अभियान” का कार्यक्रम चलाया गया I कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर ग्रामवासियों ने #विवेक बंसल जी का ज़ोरदार ढोल नगाड़ों के साथ जोशीला स्वागत किया I #कार्यक्रम के प्रारम्भ में ग्राम के कुछ किसानों का माल्यार्पण करके #विवेक बंसल जी ने स्वागत किया I इस अवसर पर #विवेक बंसल जी ने अपने संबोधन में किसानों से कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए अभी तक कुछ नहीं किया है और वो अपने आपको किसानों का बहुत बड़ा हितेषी बताती है किसानों के साथ साथ इस सरकार ने गरीब युवा मज़दूरों का भी खूब शोषण किया है लोकडाउन के दौरान जो प्रवासी मज़दूर काम धंधे बंद हो जाने के चलते अपने गृह प्रदेश में वापस आये तो प्रदेश की योगी सरकार ने ऐसा झूठा मायाजाल फैलाया तो वे लोग ये मानने लगे कि अब हमें अपने घर में ही रोज़गार मिलने लगेगा लेकिन कुछ दिनों बाद जब वास्तविकता का आभास उन लोगों को हुआ तो वे लोग पुनः रोज़गार की तलाश में अन्य प्रदेशों के लिए पलायन कर गए इन स्थितियों में कोण कह सकता है कि देश की और प्रदेश की भाजपा सरकारें किसानों और गरीब मज़दूरों की हितैषी हैं किसान बुरी तरह पिस रहा है लेकिन सरकार का कहना है कि हम किसानों को काफ़ी सुविधायें उपलब्ध करा रहे हैं ये सब बातें सरकार का झूठ का पुलिंदा है और वास्तविकता से आप भी अविनिज्ञ होते जा रहे हैं I