
2017 में हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के प्रत्याशी अशोक माहेश्वरी द्वारा चुनावी खर्चों में की गई वित्तीय अनिमितताओं की जांच मुख्य कोषाधिकारी को ।
मोदीनगर 5 नवम्बर। नगर पालिका परिषद के निर्वाचन- 2017 में अध्यक्ष पद के प्रत्याक्षी रहे अशोक माहेश्वरी को अपने चुनावी खर्चों में लाखों रुपये की हेराफेरी में सहायक निर्वाचन अधिकारी ने जांच मुख्य कोषाधिकारी को दी है । यह जानकारी राष्ट्रीय सूचनाअधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा को सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा रजिस्टर्ड पत्र द्वारा दी गयी है ।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने आरोप लगाया था कि अशोक माहेश्वरी ने नगर पालिका परिषद मोदी नगर,नगर निकाय सामन्य निर्वाचन-2017 में अध्यक्ष पद पर विजयी हुयें थे । चुनाव उपरांत अशोक माहेश्वरी द्वारा निर्वाचन-2017 के खर्चों का सहायक निर्वाचन अधिकारी, नगर निकाय सामान्य निर्वाचन विभाग में जो शपथ पत्र दिया है। वह झुठा एवं सत्य से परे है ?
अशोक माहेश्वरी द्वारा व्यय प्रारूप में नियमानुसार खर्चों को नहीं दर्शाया है ?अशोक माहेश्वरी द्वारा व्यय प्रारूप में बिल संलग्न नहीं किये है जो कुछ बिल संलग्न किये है ,वे बिल भारत सरकार के निर्धारित दरों से कम दरों पर बिल दर्शा कर व्यय प्रारूप में संलग्न किये गये है । नुक्कड़ सभाओं के खर्चों को व्यय प्रारूप में नहीं दर्शाया गया है और बहुत सी वित्तीय अनिमितताएं है ।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि उपरोक्त प्रकरण बहुत गंभीर है और भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है, कि जांच होकर वैधानिक कार्रवाई होना अति आवश्यक है, इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश भी लगेगा ।