
यातायात जागरूकता माह…..
एसएसपी ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
एटा। शासन के मंशानुरूप चलाए जा रहे प्रदेशभर में यातायात जागरूकता माह नवम्बर
को सफल बनाने के लिए यातायात जागरूकता माह के पांचवें दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने खुद ही शहर के प्रमुख चौराहों पर मोर्चा संभाला। इस दौरान एसएसपी ने बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे वाहनों चालकों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा सम्बंधी नियमों की जानकारी दी एवं आगे से नियम विरुद्ध वाहन चलाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी देते हुए आगाह किया। यातायात जागरूकता माह को सफल बनाने के उद्देश्य से लिमरा इण्टरनेशनल स्कूल में बच्चों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गई। इसके साथ ही शहर के व्यस्त चौराहों पर होर्डिंग व वैनर लगाये गए एवं 1600 पम्पलेट बांटकर भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विभिन्न वाहनों के ई-चालान पर 234300 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।