
कासगंज।थाना सुनगढ़ी के
अंतर्गत ग्राम नगला बदन में लगभग 55 वर्षीय मुकेश सोलंकी पुत्र झाउसिंह की गला दबा कर हत्या मृतक का शव ईख के खेत में मिला
मृतक के पुत्र अखिलेश के अनुसार गांव के ही ओमपाल सिंह आदि से दरवाजे को लेकर विवाद चल रहा था जिसकी शिकायत थाना सुनगढ़ी पुलिस से की कल मुकेश सोलंकी अपने घर से 11:00 बजे खेत पर आए थे जो शाम तक घर नहीं लौटे परिवारी जनों ने सुनगढ़ी पुलिस के लिए फोन करके अवगत करा दिया था क्यों कि मुकेश अपने खेत पर गए थे जो साम तक वापस लौट कर अपने घर नहीं आए हैं लेकिन सुनगढ़ी पुलिस ने परिजनों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया ग्रामीणों ने काफी खेतों में ढूंढा था लेकिन मुकेश नहीं मिले आज सुबह ग्रामीणों ने मुकेश के लिए ढूंढना चालू किया इनकी लाश सुबह गन्ने के खेत में बरामद हुई परिवार वालों ने पुलिस के लिए सूचित किया मौके पर थाना सहावर तथा सुनगढ़ी दोनों थानों की पुलिस तथा सीओ पटियाली गबेंद्र पाल गौतम मौके पर पहुंचे जहां सब का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मौके पर फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वार के लिए भी बुलाया गया है पुलिस ने परिवार वालों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगाऔर आरोपी भी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे