
#Firozabad….
यूपी उपचुनाव 2020
टूंडला में मतदान जारी, तीन बजे तक 40 प्रतिशत हुआ मतदान
टूंडला विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं का पहुंचना जारी है। वोट करने को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं में दिखाई दिया। पहली बार वोटिंग करने वाले युवाओं में भी जोश दिखाई दिया। सुबह होते ही मतदान स्थल पर युवक-युवतियों मतदान करने पहुंचे गए। यहां सुबह नौ बजे तक आठ प्रतिशत मतदान हुआ था। सुबह 11 बजे तक 17, एक बजे तक 31 और तीन बजे तक 40.5 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।