
*#Kannauj…* *रेस्टोरेंट में पति को गर्लफ्रेंड के साथ देख भड़क गई पत्नी* *प्रेमिका की चप्पलों से कर दी पिटाई* पुलिस के मुताबिक कन्नौज के तिर्वा के शीतग्रह व भट्टा व्यवसाय से जुड़े एक शिक्षक अपनी महिला मित्र को लेकर तहसील के निकट स्थित एक रेस्टोरेंट में गए थे। कुछ देर बाद ही शिक्षक की पत्नी भी रेस्टोरेंट पर जा धमकी। दोनो को एक साथ देख पत्नी का पारा चढ़ गया। उसने चप्पलों से दोनो की धुनाई कर दी। रेस्टोरेंट में मौजूद कुछ अन्य लोग इस हंगामे को देख भाग खड़े हुए। उधर मामले की जानकारी पाकर तिर्वा कोतवाली से महिला हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक नीलम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।