खबर कबरेज करने गए पत्रकार से कर्मचारी ने की अभद्रता
पीड़ित ने लगाया मारपीट कर बंधक बनाने के प्रयास का आरोप

एटा । नगर पालिका में बेकलॉग कर्मचारियों को बाबू बनाये जाने बाले खेल की खबर को कबरेज करने गये स्वराज टाइम्स टीवी न्यूज़ चैनल के पत्रकार वीरभान उर्फ मोहित ठाकुर से आज बेकलॉग से बाबू बने यशवीर सिहं यादव ने न सिर्फ अभद्रता की बल्कि उसे घसीट कर कमरे में बंधक बनाने का प्रयास किया । मौके पर अन्य लोगों ने पत्रकार को बचाया । पीड़ित मोहित ने गम्भीर आरोप लगाते हुये घटना की शिकायत थाना कोतवाली नगर पुलिस से की है ।