डाक्टर ने नवजात शिशु के कान का किया ऑपरेशन, मौत

एटा। जैथरा थाना क्षेत्र के कस्बा धुमरी में डॉक्टर ने दो माह के नवजात शिशु के कान का ऑपरेशन किया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। डॉक्टर क्लीनिक बंद करके फरार हो गया।
कासगंज जनपद के गांव सरावल निवासी कमलेश ने बताया है कि दो माह के मासूम राहुल के कान के पास फुंसी हो गई जिसका इलाज कराने के लिए थाना जैथरा के कस्बा धुमरी स्थित डॉ. सूबेदार के क्लीनिक पर पहुंचे। उन्होंने बच्चे को देखा और ठीक करने की गारंटी लेते हुए इलाज शुरू कर दिया। पिता का आरोप है कि इलाज के दौरान बच्चे के कान का चीरा लगाकर ऑपरेशन कर दिया। चीरा लगाने के बाद खून बंद नहीं हुआ और तबियत बिगड़ने लगी। तभी डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए और एक हजार रुपये देकर कहा कि बच्चे का इलाज किसी दूसरे डॉक्टर से करवाओ। एटा लाकर बच्चे को अन्य डॉक्टराें को भी दिखाया पर सभी ने इलाज करने से मना कर दिया। बच्चे को लेकर आगरा पहुंचे, यहां मौत हो गई।
थाना अध्यक्ष जैथरा विनय कुमार शर्मा ने बताया कि डॉक्टर ने बच्चे के कान के पास चीरा लगाया था, इसके बाद खून बंद नहीं हुआ। तबियत बिगड़ने पर रुपये देकर दूसरे चिकित्सक के पास भेज दिया, लेकिन किसी ने इलाज नहीं किया और परिजन आगरा लेकर गए, यहां मौत हो गई। मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
सीएमओ अरविंद गर्ग ने बताया कि धुमरी में एक डॉक्टर द्वारा बच्चे के कान में चीरा लगाकर ऑपरेशन करने की रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिली है। मुकदमा दर्ज हो गया है। जांच कराकर चिकित्सक के प्रैक्टिस करने के दस्तावेजों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी कि वह झोलाछाप है या नहीं।