सम्पूर्ण समाधान दिवस 03 नवम्बर को, डीएम एटा सदर तहसील में सुनेंगे जनसमस्याएं

एटा। जनता की समस्याओं, शिकायतों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के उद्देश्य से जिले की तीनों तहसीलों में 03 नवम्बर मंगलवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
डीएम सुखलाल भारती एटा सदर तहसील में, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र तहसील जलेसर सदर में, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार अलीगंज तहसील में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को निस्तारित करेंगे। समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण तहसील एटा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद रहेंगे। संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन कोविड-19 की गाईडलाइन के अनुसार किया जाएगा।