
छापा मारने गई जैतपुर पुलिस पर महिलाओं ने बोला हमला, थानाध्यक्ष समेत कईयों की पिटाई कर फाड़ी वर्दी, अब मालीपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराने की दी तहरीर
अम्बेडकरनगर
बीती रात मुजरिम के तलाश में छापा मारने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया।मामला बिगड़ता देख पुलिस टीम वापस भागने में ही भलाई समझा किन्तु चर्चा है कि इस दौरान महिलाओं ने थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों की पिटाई कर वर्दी फाड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की रात को जैतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश गुप्ता हमराह सिपाहियों के साथ जोलहापुर गोली कांड के अभियुक्त देवेन्द्र की तलाश में मालीपुर थानाक्षेत्र के घुरहूपुर ग्राम पंचायत के मजरे ऊसरपुर में चननधारी चौहान के घर छापा डालने गए थे।
आरोप है कि पुलिस ने बरामदे में सो रही महिलाओं को पीटने लगे।महिला की आवाज सुन जगे अन्य परिवारीजन चोर चोर कह चिल्लाने लगे।परिवार की आवाज पर जगे ग्रामीणों ने चोर समझकर पुलिस टीम पर हमला कर दिए।हमला से पुलिसकर्मियों की वर्दी फट गई और चोटे भी आई।फिलहाल रात में ग्रामीणों के बीच से किसी तरह पुलिसकर्मी वापस चले गए।अब जैतपुर पुलिस मालीपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर देने की सूचना मिली है।