भूकंप के भीषण झटके से हिला तुर्की, इज़मिर शहर में कई इमारतें ज़मींदोज़
इज़मिर में कई इमारतों के ज़मींदोज़ होने की ख़बरें मिल रही है. इज़मिर तुर्की की तीसरा सबसे बड़ा शहर है.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक़ रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई है और इससे तुर्की, एथेंस और ग्रीस प्रभावित हुए हैं.
भूकंप के कारण तुर्की में अब तक छह लोगों की मौत हुई है जबकि दर्जनों घायल बताए जा रहा हैं. वहीं ग्रीस में दीवार ढहने से दो लोगों की मौत हुई है.
इज़मिर के मेयर के अनुसार अब तक 20 इमारतों के तबाह होने की ख़बर है.
हालांकि समाचार एजेसी रॉयटर्स के अनुसार तुर्की के गृहमंत्री सुलेमान सोयुलू का कहना है कि समुद्रतट पर बसे इज़मिर के दो ज़िलों में छह इमारतें तबाह हो गई हैं. कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके