बाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ. निर्मल ने भेंट की मुख्यमंत्री को रामायण की प्रति
दलित समाज को आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर मिला: डॉ. निर्मल
कांग्रेस के राज में दलित हाथ से मैला उठाने को मजबूर हुआः डॉ. निर्मल

लखनऊ. (30.10.2020.) बाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रामायण की प्रति भेंटकर अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने दलित योजनाएं चलाने के लिए उनको धन्यवाद दिया है। इस दौरान डॉ. निर्मल ने कहा कि दलित समाज को आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर मिला है। विपक्षी पार्टियों को इससे परेशानी हो रही है।
डॉ. निर्मल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कई मुद्दों पर बात कर प्रदेश में अनुसूचित जाति के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करवाया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि आज दलित देश के हर समाज के साथ कंधे से कंधा मिलकर चल रहा है। बाल्मीकी समाज मुगलकालीन भारत से लेकर अंग्रेज कालीन भारत तक हाथ से मैला उठाने को मजबूर हुआ।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए डॉ. निर्मल ने कहा कि आजादी के बाद दलितों की रहनुमाई का दम भरने वाली कांग्रेंस हुकूमत भी बाल्मीकी समाज को विकास की मुख्यधारा से नहीं जोड़ पाई। हाथ से मैला उठाने की बीमारी का इलाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। आज पूरे प्रदेश में हाथ से मैला उठाने की प्रथा पर लगाम लग गई है। इसका श्रेय भाजपा सरकार को जाता है।