मुज़फ़्फ़रनगर।एसएसपी अभिषेक यादव के द्वारा लोगो को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ओर स्वस्थ होने का फार्मूला तथा पुश अप के माध्यम से लोगो को चैलेंज दिया हुआ हैं जिसमे मुजफ्फरनगर के अलावा आस पास के युवाओं ने अपनी अपनी पुश अप वाली वीडियो भेजकर एसएसपी को अवगत कराया हुआ है
तो वही अब पुलिस भी ऐसे मौके पर भला कैसे पीछे रह सकती है अपने कप्तान का चैलेंज को सिवकारा
*इसमे कम समय मे 50 साल से उपर की उम्र में भी बेहतरीन फिटनेस रखने वाले इंस्पेक्टर एम एस गिल की वीडियो सामने आ रही है*
जिन्हीने बहूत कम समय मे पुश अप मारकर यह साबित कर दिया कि उम्र कोई भी हो स्वस्थ रहना चाहिए,
*वाकई में इंस्पेक्टर एम एस गिल की यह वीडियो देखकर लगता हैं कि यह अभी भी 35 साल की उम्र के हैं तथा युवाओं में इंस्पेक्टर एम एस गिल की वीडियो देखकर जोश भी नजर आ रहा है।*
तो वही इंस्पेक्टर एम एस गिल ने कहा कि आप लोग घरों में रहो और लॉक डाउन का पालन करें साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाकर रहें तथा बेवजह घर से बाहर ना निकले।