
#Mathura
नाबालिग बेटे ने पिता की हत्या कर जलाया शव
◾छह माह बाद हुआ खुलासा
◾टीवी सीरियल देखकर दिया वारदात को अंजाम
◾शव को ठिकाने लगाने में मां ने किया सहयोग
◾नाबालिग बेटे और मां गिरफ्तार
बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि मूल रूप से पटना (बिहार) के मनोज मिश्रा उर्फ आनंददास उर्फ आनंदेश्वर चैतन्यदास उर्फ विक्की पुत्र हरिशंकर बेहद गुस्से वाले मिजाज का व्यक्ति था। इसके चलते आए दिन घर में विवाद होता था।दो मई को उन्होंने अपने पुत्र और बेटी के साथ मारपीट की थी।
इससे नाराज होकर 17 वर्षीय पुत्र ने लोहे की रॉड से पिता के सिर पर प्रहार कर दिया। इतना ही नहीं, छत के ऊपर ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या भी कर दी। हत्या के बाद पिता के शव को अपनी मां कस्तूरी मलिनी उर्फ संगीता मिश्रा के साथ मिलकर ठिकाने लगाया। शव स्कूटी पर रखकर वैष्णो देवी मंदिर के पीछे खेत में ले गए।