गुजरात के डिप्टी सीएम पर चप्पल फेंकने वाले को पुलिस बता रही कांग्रेस वर्कर, निकला BJP कार्यकर्ता

गुजरात के डिप्टी सीएम पर चप्पल फेंकने वाले को पुलिस बता रही कांग्रेस वर्कर, निकला BJP कार्यकर्ता
गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल पर सोमवार 26 अक्टूबर को किसी ने चप्पल फेंक दी थी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हुआ. अंधेरा होने के कारण चप्पल फेंकने वाले को उस वक्त पकड़ा नहीं जा सका था. अब पुलिस ने एक शख्स को अरेस्ट किया है. आरोप है, उसी ने डिप्टी सीएम की ओर चप्पल उछाली थी. चौंकाने वाली बात ये है कि पुलिस उसे कांग्रेस का कार्यकर्ता बता रही है, लेकिन बीजेपी के नेता उसे पार्टी वर्कर कह रहे हैं.
मामला क्या था?
गुजरात में 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, आठ सीटों पर. इन्हीं में से एक करजन सीट पर प्रचार करने गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल आए थे. जब वह भाषण खत्म करके स्टेज के पीछे मीडिया से बात कर रहे थे, उसी दौरान चप्पल उनके आगे आकर गिरी. चप्पल फेंके जाने के बाद भी नितिन पटेल ने मीडिया से बातचीत जारी रखी।
किसने फेंकी चप्पल?
आजतक की वरिष्ठ पत्रकार गोपी मनियार के मुताबिक, चप्पल फेंकने वाले के आरोप में गिरफ्तार शख्स का नाम रश्मिन पटेल है. वड़ोदरा पुलिस का दावा है कि रश्मिन पटेल कांग्रेस का कार्यकर्ता है. लेकिन जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक रश्मिन BJP से जुड़ा है. गोपी मनियार की रिपोर्ट के मुताबिक़, शिनोर तहसील में बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रवदन पटेल का कहना है कि रश्मिन पटेल BJP का ही कार्यकर्ता है. वह तहसील पंचायत का सदस्य भी रह चुका है. सदस्यता अभियान के दौरान रश्मिन ने अपना फॉर्म भी भरा था. उनका ये भी कहना है कि रश्मिन ने न तो बीजेपी छोड़ी है और न ही पार्टी ने उसे सस्पेंड किया है।
बताया जा रहा है कि रश्मिन पटेल साल 2010 से 2013 तक शिनोर तहसील पंचायत में कार्यवाहक चेयरमैन भी रहा था. उसकी पत्नी जनवरी 2012 से फरवरी 2014 तक शिनोर की सरपंच थी. कहा जा रहा है कि रश्मिन BJP के भीतर चल रही कथित गुटबाजी से परेशान था।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks