
एटा ! चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में होने वाले जिला पंचायत एवं बीडीसी व ग्राम पंचायतो के चुनावों को द्रष्टिगत रखते हुए सभी पंचायतो में एक अक्टूबर से घर घर पहुंचकर मतदाता नामावली के सत्यापन हेतु बीएलओ तैनात करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं लेकिन विकास खण्ड मारहरा के ग्राम फीरोजपुर सिलोनी में अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह तक क्षेत्रिय बीएलओ के न पहुंचने से क्षेत्रिय लोगों में काफी रोष उतपन्न हो रहा है ! बीएलओ के अभी तक ग्राम पंचायत में न पहुंचने के सन्दर्भ में नईम अहमद, भूरे खां पठान, हसीन अहमद, हामिद खान ,आमिर जिला मंत्री भाजपा आदि ने जिलाधिकारी सुखलाल भारती को अवगत कराया है !