कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है. सरकार ने कोरोना की रफ्तार थामने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रशासनिक अमले के अधिकारी भी लगातार लॉकडाउन का पालन करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील कर रहे हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं.
अब उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद क्षैत्र के डिलारी में बैंकों की शाखाओं पर खाते से पैसे निकालने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. बैंकों की शाखाओं के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग तो नजर आ रही पर लॉक डाउन की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं . यह भीड़ जनधन, मनरेगा मजदूर और विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की है, जो अपने खाते में सरकार की ओर से भेजी गई सहायता राशि निकालने के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें से अधिकतर को यह भी नहीं पता कि उनके खाते में कितना पैसा आया है जिले के थाना डिलारी के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर अपने खाते से पैसे निकालने पहुंचे कई लोगों ने इस बात की जानकारी से इनकार किया. वहीं, कुछ ने सुनी-सुनाई बातों के आधार पर सहायता राशि हजारों में बताई.