सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया
जलेसर नगर में भाजपा के मंडल प्रशिक्षण वर्ग का किया गया आयोजन

भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जलेसर में मंगलवार को नगर में मंडल प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। वर्ग में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया।
मंगलवार को नगर के विद्या गार्डन में आयोजित नगर मंडल प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने कहा कि पूर्व सरकारों ने योजनाएं ही बनाई लेकिन उन योजनाओं को अमली जामा नहीं पहनाया। पहली बार भाजपा सरकार ने गरीबों, पिछड़ों व दलितों, महिलाओं, युवाओं व छात्रों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं।
पालिकाध्यक्ष विकास मित्तल ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वह सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में गांव-गांव व गली-गली जाकर लोगों को बताएं तथा इनका लाभ जनसाधारण तक पहुंचायें।
कार्यक्रम को प्रभारी गजेंद्रपाल सिंह बबलू, चेयरमैन अवागढ़ महेशपाल सिंह, विस्तारक रविराज, जिला उपाध्यक्ष रमेशपाल सिंह व सचिन जैन ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता ने तथा संचालन दिलीप वार्ष्णेय ने किया।
इस अवसर पर पवन पचौरी, जितेंद्र प्रताप सिंह, गौरव वार्ष्णेय, मनोज बजरंगी, लोकेंद्र पाठक सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे