संभल: कांस्टेबल ने पुलिस चौकी में सरकारी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

मृतक सिपाही अंकित यादव हयातनगर थाना इलाके की पुलिस चौकी पर तैनात था. आज दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे सिपाही अंकित यादव ने सरकारी पिस्टल से अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली,15 बैच के मृतक सिपाही अंकित यादव खेड़की थाना चांदपुर जनपद बिजनोर के निवासी थे अगले महीने ही अंकित की शादी होने वाली थी।