
*#Lucknow… *एक नवंबर से नए नंबर पर बुक होगा इण्डेन गैस सिलेंडर* इण्डेन के गैस उपभोक्ताओं को सिलेंडर बुक कराने के लिए एक नवम्बर से नए मोबाइल नम्बर का प्रयोग करना होगा। कम्पनी ने अपने आईवीआरएस (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम) नम्बर में बदलाव कर दिया है। सिलेंडर बुक कराने के लिए इण्डेन के उपभोक्ताओं को अब 7718955555 डायल करना होगा। प्रदेश में इण्डेन के करीब 2.19 करोड़ उपभोक्ता हैं। अन्य प्रक्रिया में पहले की तरह ही रहेंगी। अभी तक इण्डेन के उपभोक्ता गैस बुक कराने के लिए 8726024365 मोबाइल नम्बर का इस्तेमाल कर रहे थे।