
* प्रदेश के 2.5 लाख से अधिक छोटे व्यापारियों के बैंक खाते में ‘प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना’ का आएगा पैसा:-अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल* *लखनऊ* उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी है कि, कल प्रधानमंत्री जी एक कार्यक्रम में प्रदेश के 2.5 लाख से अधिक छोटे व्यापारियों, ठेले, रेहड़ी और छोटे खोमचे वालों को ‘प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना’ के अंतर्गत ऋण वितरण से लाभान्वित करेंगे।आपको बता दें कि यह वही योजना है जिसकी रूप-रेखा कोरोना के समय छोटे व्यापारियों व उद्यमियों की आर्थिक दशा पटरी पर लाने के लिए तैयार की गयी थी। जो अब पूरी हो चुकी है, पूरे देशभर में स्थानीय प्रशासनिक व तहसील इकाईयों द्वारा लाभार्थियों की सूची शासन को भेजी जा चुकी है, जिसके अंतर्गत कल यानि 27 अक्टूबर को चयनित सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में ऋण की राशि भेज दी जाएगी।।।