
फर्स्ट कार्ड विग स्टोर का सदर विधायक ने किया फीता काट कर शुभारंभ
एटा समाचार
आज दिनांक को कैलाशमंदिर के सामने एक बहुत ही शानदार स्टोर का वड़े ही धूम धाम से शुभारम्भ किया गया इस स्टोर में 0 से 12 वर्ष के बच्चों के सभी प्रकार के खिलाने, कपड़े , जूते इति आदि सभी प्रकार का सामान उचित दर पर मिलेगा ।
इस स्टोर का शुभारम्भ सदर विधायक विपिन वर्मा,, डेविड,, ने फीता काटकर शुभा रम्भ किया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार गर्ग, जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह , निवर्तमान पालिका अध्यक्ष राकेश गांधी, पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा, शिक्षक संघ के अध्यक्ष गुमान सिंह यादव, डॉ0 रामविलास शर्मा, जमशेद आलम, सम्पादक राष्ट्रीय कोहिनूर के मदन गोपाल शर्मा , पत्रकार सुधीर सक्सेना, आदि सम्माननीय लोग मौजूद थे । जिसमें स्टोर के संचालन कर्ता डॉ0 अनुज शर्मा ने अपने अतिथियों माला पहना कर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान व स्वागत किया वही पर डॉ0 अनुज शर्मा ने स्टोर में केक मंगाकर अपने अतिथीयों व अपने पूजनीय पिताजी श्री सत्यप्रकाश शर्मा जी के साथ केक काटकर उद्धघाटन वाले कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए ।