
वाराणसी जनपद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,वाराणसी द्वारा किया गया ई-जेल लोक अदालत का आयोजन
कोरोना काल में ज्यादातर अधिकाधिक कार्यों को ऑनलाइन कर दिया गया है चाहे शिक्षा जगत की बात हो या आदेश या निर्णय की ।इसी तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वाराणसी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी द्वारा दिनांक 24-10- 20 को जेल में निरुद्ध बंदियों के लिए ई -जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्रांक 1304 /एस.एल .एस.ए. 115/ दिनांक 4 सितंबर 2020 तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी श्री उमेश शर्मा के आदेश के अनुसार नोडल अधिकारी श्री पुष्कर उपाध्याय अपर जिला जज ,वाराणसी के निर्देशन में विधिक सचिव श्रीमती सुधा सिंह तथा इस माह अक्टूबर 2020 के लिए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या- तीन वाराणसी से श्री आशीष राय को ई-जेल लोक अदालत लगाए जाने हेतु नामित किया गया था। इस ई -जेल लोक अदालत में उनके द्वारा कुल 22 मामले नियत किए गए, जिसमें से 4 मुकदमों का निस्तारण अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या तीन वाराणसी श्री आशीष राय द्वारा किया गया।
इस लोक अदालत में नोडल अधिकारी श्री पुष्कर उपाध्याय अपर जिला जज वाराणसी, श्री आशीष राय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या -3 वाराणसी ,विधिक सचिव श्रीमती सुधा सिंह उपस्थित रही।
दिनांक 01-10- 2020 को भी ई- लोक अदालत का आयोजन किया गया है ,जिसमें वैवाहिक वादों और मोटर दुर्घटना के वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा