बाराबंकी
KNLS लाइव न्यूज़ चैनल की खबर का हुआ बड़ा असर,KNLS लाइव न्यूज़ चैंनल ने प्रमुखता से दिखाई थी जर्जर पुल की समस्या।
2 तहसीलों सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले जरखा पुल का पी डब्लू डी विभाग ने शुरू किया निर्माण कार्य।
कई वर्षों से स्थानीय नागरिकों की मांग के बावजूद जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के शिकार जर्जर हो चुके पुल से जान जोखिम में डाल कर गुजरने को मजबूर थे लोग,बीजेपी विधायक साकेन्द्र वर्मा ने किया उद्धघाटन।