
*#Mathura….* *कल से खुलेंगे ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के पट* *नई व्यवस्था के तहत भक्तों को मिलेगा प्रवेश* वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के पट रविवार से भक्तों के लिए फिर खोल दिए जाएंगे। नई व्यवस्था के साथ भक्तों को मंदिर में प्रवेश मिलेगा। शुक्रवार को याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए अदालत ने 15 अक्तूबर को दिए आदेश के अनुसार मंदिर खोलने के निर्देश दिए। इसके बाद मंदिर को भक्तों के लिए खोले जाने का आदेश जारी कर दिया गया। इससे वृंदावनवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे से भक्तों को मंदिर में प्रवेश मिलेगा।