बाराबंकी
भयमुक्त समाज को बनाने के रूप में नारी शक्ति के लिये बना महिला हेल्प डेस्क नारी शशक्तिकरण ।

6 साल की अलीना सिद्दीकी ने महिला हेल्प डेस्क का फीता काट कर किया उद्घाटन
कुर्सी पर बैठ कर सुनी महिलाओं की शिकायतें।
पुलिस वर्दी में आई मासूम बच्ची अलीना सिद्दीकी लोगो के आकषर्क का केंद्र रही और हेल्प डेस्क की प्रतिनिधत्व बन लोगो को महिला संदेश दिया।
बच्चियों के प्रोत्साहन हेतु कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य ने बच्चियों को समाज की आदर्श और सीख देने वाले मोवमेंटो से उनका स्वागत किया। जनपद बाराबंकी के कोतवाली फतेहपुर का मामला।