
*प्राईवेट डग्गेमार बस संचालक का कारनामा….* एक बस के दो-दो नंबर, पुलिस ने लिया कब्जे में एटा। शहर में दौड़ती-भागती डग्गेमार बसें किस तरह नियमों को ठेंगे पर रखकर लोगों की जान जोखिम में डाल रही हैं इससे सब वाकिफ हैं लेकिन शातिर बस मालिकों के चलते तमाम चेकिंग अभियानों के बाद भी ऐसे वाहन खुद को बचाकर सड़कों पर दौड़ते रहते हैं। आज ठंडी सड़क पर चेकिंग के दौरान एक ऐसी बस को कब्जे में लिया गया है जिसपर दो-दो नंबर प्लेट लगी हुई हैं फिलहाल बस को कब्जे में लेकर कोतवाली ले जाया गया है। ऐसी डग्गेमार बसें कभी भी सड़क दुघर्टना की शिकार होती हैं तो सोचिए कितने लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती हैं। फिलहाल बस का असली नंबर क्या है और कहीं चोरी की बस तो नहीं यह जांच का विषय है।