महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए यात्री वाहन के साथ अन्य चालकों को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए यात्री वाहन के साथ अन्य चालकों को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

एटा। जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन के निर्देशन में एआरटीओ हेमचंद्र गौतम ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए यात्री वाहन के साथ अन्य चालकों को आॅन लाइन प्रशिक्षण दिये जाने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 22 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे एन0जी0ओ0 सेव लाइफ फाउण्डेशन के सहयोग से कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन एटा के मुख्य हाॅल में आॅनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यालय में आयोजित सेव लाइफ फाउण्डेशन के द्वारा उक्त आॅन लाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में चालकों को महिलाओं एवं वालिकाओं के सुरक्षा व सम्मान के प्रति व्यवहारिक रूप से जागरूक किया गया। यूपीएसआरटीसी के 15 चालकों सहित लगभग 27 चालकों को उक्त के दृष्टिगत आॅनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम एटा के परिसर में चालक परिचालकों को यात्रा के दौरान महिलाओं से मृदुल व्यवहार करने व जन सामान्य यात्रियों को महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।शहर के मुख्य बस स्टेण्ड, टेम्पो स्टेण्ड व टैक्सी स्टेण्ड सहित अनेक प्रमुख स्थलों पर महिलाओं एवं वालिकाओं के सम्मान से सम्बन्धित अपील के स्टीकर्स व वैनर्स आदि चिपकाये गये ।

इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन हेम चन्द्र गौतम द्वारा उपस्थित जन समूह को समाज में महिलाओं एवं वालिकाओं के सुरक्षा व सम्मान को सुरक्षित रखने हेतु शपथ भी ग्रहण करायी गयी। इस अवसर पर यूपीएसआरटीसी एटा के डी0एम0 सक्सैना सीनियर फोरमेन व मुजीव अहमद खाॅ जूनियर फोरमेन सहित परिवहन विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks