नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल जे डी क्लब नोयडा ने जीता।
शमशाद क्लब सहावर उपविजेता रही।
मुख्य अतिथि ज़ाहिदा सुल्तान ने विजेता टीम को किया सम्मानित।

सहावर-कस्बा सहावर में मामू भांजे की दरगाह के पास नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन नगर पंचायत चेयरमैन जाहिदा सुल्तान ने फीता काटकर किया इस मौके पर चैयरमेन प्रतिनिधि मुईर अहमद खान ने सभी टीमों का स्वागत किया नाइट कबड्डी टूर्नामेंट में जे डी क्लब नोयडा व शमशाद क्लब सहावर में रोमांचक फाइनल हुआ जिसमें जे डी क्लब नोयडा ने 31पॉइंट पाकर फाइनल जीता जबकि शमशाद क्लब सहावर ने 16 पॉइंट पाकर उपविजेता रहे।