प्रयागराज

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद से जुड़ी बड़ी खबर,
बाहुबली को पेशी पर गुजरात से यूपी आने में लग रहा है डर,
बाहुबली ने वकील के जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुकदमे की सुनवाई की मांग की,
सुप्रीम कोर्ट के 23 अप्रैल 2019 के आदेश से गुजरात के अहमदाबाद जेल में है बंद,
बाहुबली ने अपने जीवन को बताया है गंभीर खतरा,
राजनीतिक विरोधियों और पुलिस के अधिकारियों पर हत्या की साजिश रचने का लगाया है आरोप,
वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई के लिए प्रयागराज से अहमदाबाद की 1450 किलोमीटर दूरी का भी दिया हवाला,
बाहुबली ने कहा कोर्ट के आदेश की आड़ में प्रार्थी की कर दी जाएगी हत्या,
बाहुबली किडनी और रीढ़ की हड्डी की गंभीर बीमारी से है पीड़ित,
शुगर टाइप वन का गंभीर रोगी और हाई ब्लड प्रेशर से भी पीड़ित,
इसी आधार पर नैनी से अहमदाबाद हवाई सेवा से किया गया था स्थानांतरित,
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद ने लगाया है आरोप.