नवदुर्गा पर भक्तिमय हुआ नगर , निकली भव्य कलश यात्रा एवं काली अखाडा ( एटा ) आज बुधवार को पंचम स्कंद माता की मां वैष्णो मंदिर पर पूजा अर्चना करने के बाद श्री जय दुर्गा महाकाली सनातन धर्म समिति के तत्वावधान में निकाली गई कलश यात्रा ने समूचे नगर को भक्तिमय कर दिया! कलश यात्रा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री स्वर्गीय श्री गेंदालाल गुप्ता के ज्येष्ठ पुत्र उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश चन्द्र गुप्ता एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से झन्डी दिखाकर किया गया ! कलश यात्रा के दौरान महिलाऐं जहां अपने सिर पर कलश रखकर चल रही थी तो वहीं काली अखाडा व भगवान राम, लक्ष्मण व हनूमान के रूप में पात्रो की झांकी लोगों को आकर्षित कर रही थीं ! कलश यात्रा काली मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी चौराहा, डाक बगंला, पडाव, मातादीन चौराहा होती हुई काली मंदिर पर आकर समाप्त हुई ! इस दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू सहित राकेश गुप्ता, लालजी गुप्ता, गौरव गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे !