मानवश्रृंखला बनाकर प्रधानमंत्री कार्यालय पर और पूरे बनारस में बुनकरों ने समस्या समाधान हेतू लगायी गुहार”

“मानवश्रृंखला बनाकर प्रधानमंत्री कार्यालय पर और पूरे बनारस में बुनकरों ने समस्या समाधान हेतू लगायी गुहार”

वाराणसी ।। वस्त्र बुनकर संघ व बुनकर बिरादाराना तंजीम के संयुक्त आह्वान पर बुनकरों ने प्रधानमंत्री जन संसदीय सुनवाई कार्यालय रविन्द्रपुरी कालोनी पर मानव श्रृंखला बनाकर के बिजली का फ्लैट रेट बहाल करने हेतु प्रधानमंत्री जी से विनम्र आग्रह किया और अध्यक्ष राकेशकांत राय ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा आप वाराणसी संसदीय सीट के संसद सदस्य ही नहीं अपितु भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री हैं भारी संख्या में बुनकर और बुनकरी पेशे से जुड़े लोग संसदीय क्षेत्र में आते हैं ।आज बुनकर 7 दिनों से पूरे प्रदेश में पॉवरलूम की बंदी करके स्ट्राइक पर है।
विगत 8 महीनों से कोरोना का मार झेलने के बाद बुनकरों की
बिजली की समस्या का समाधान नहीं निकलने पर बुनकर 15 अक्टूबर से प्रदेश व्यापी हड़ताल पर हैं इस त्योहारी सीजन में बुनकर दाने-दाने को मोहताज है बुनकरों की माली दयनीय हालत को देखते हुए बुनकरो का फ्लैट रेट बिजली उचित बृद्धि के साथ बहाल करते हुए अविलंब इस मामले में हस्तक्षेप करते हुऐ समस्या का समाधान करने की कृपा करें।

मानवश्रृंखला में प्रमुख रुप से सर्व श्री शैलेश सिंह अकरम अंसारी पार्षद हाजी ओकास अंसारी . ज्वाला सिंह जीशान आलम संजय प्रधान विनोद मौर्य लालता प्रसाद इरशाद भाई महताब आलम .अनीस अंसारी भरत मास्टर . पार्षद गुलशन अली . अकील अंसारी . जुबैर आदिल .श्याम सुंदर पटेल।अजीत कुमार पटेल.
लालबहादूर मौर्य आदि लोग उपस्थित थे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks