103 करोड़ 63 लाख की विकास कार्य पेयजल योजना का भूमि पूजन विधायक नारायण त्रिपाठी के हाथों सम्पन्न हुआ।

मैंहर। आज दिनांक 21 अक्टूबर दिन बुधवार को शाम 5 बजे नगर पालिका परिषर में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड व नगर पालिका परिषद मैंहर के संयुक्त तत्वाधान में ए डी बी द्वारा वित्त पोषित पेयजल परियोजना का भूमिपूजन मैंहर विधायक नारायण त्रिपाठी के हाथों का कार्यक्रम आयोजन किया गया, इस पेयजल योजना से क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण अंचल तक गली मोहल्लों यानी हर एक घर घर पानी मिलेगा कभी पानी की समस्या नही आएगी , विधायक नारायण त्रिपाठी के अथक प्रयासों से 103 करोड़ 63 लाख की योजना से मैंहर क्षेत्र की जनता को लाभ होगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेश घई, उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष चौरसिया, पार्षद चूड़ामणि बढोलिया , राजबाबू सिंह, प्रभात द्विवेदी, रमेश प्रजापति, नितिन ताम्रकार, अरुणा तिवारी , एसडीएम सुरेश अग्रवाल, थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान, नगर पालिका सीएमओ दिनेश तिवारी, समाज सेवी संतोष सोनी, देवेंद्र पांडेय, ठेकेदार मनोज पांडेय, अजय पाल सिंह एवम नगर पालिका कर्मचारी व पार्षदगण सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।