
शहर कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वें भूमि का एक समान मुआवजा किसानों को देने को लेकर दिया समर्थन
मोदी नगर तहसील परिसर में गत 14 दिन से दिल्ली- एक्सप्रेस वें भूमि का एक समान मुआवजा किसानों को दिलवाने के लिए शहर कांग्रेस कमेटी मोदी नगर के शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने किसान कल्याण समिति द्वारा चलाये जा रहे किसानों के धरने को समर्थन दिया ।
इस अवसर जिला कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कहा कि यहाँ का किसान 14 महिने मुआवजा को लेकर आन्दोलन कर रहा है, उन्होंने कहा कि शासन- प्रशासन किसानों के धेर्य की परीक्षा न लें । हम अपना हक लेकर रहेंगे चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पड़ें ।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार मजदूर, किसान विरोधी है । इस लिए फूट डालों राज करों की नीति अपना रही है, उन्होंने कहा कि जब शासन ने किसान को मुआवजा दे दिया उस दर से दूसरे किसानों को मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा है, भाजपा की करनी कथनी में अन्तर है ।
शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक एक काग्रेंसी कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के हक के लिए आप सभी किसान भाइयों के साथ हर समय खड़ा रहेगा ।
समर्थन देने वालों में मुख्य रूप से इंटक प्रवक्ता सुरेश शर्मा,जिला महासचिव राधाकृष्ण शर्मा, सुनील शर्मा, अमोल वशिष्ठ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम चंद सोनी, नानक चंद वर्मा, महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री मती मंजुला शर्मा, श्रीमती इंद्रा शर्मा, ईशांत सहगल, राकेश गर्ग, सुनील कुमार एडवोकेट, दिनेश कुमार, अभय शर्मा, गुलबीर भारद्वाज , अकिंत कुमार, पवन कोरी, धर्मपाल सिंह सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहें ।