ED ने दाऊद के सहयोगी इकबाल मिर्ची से जुड़ी साढ़े 22 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

कुख्यात माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के सबसे विश्वसनीय साथी कहे जाने वाले इकबाल मिर्ची के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने इकबाल के परिजनों की लगभग साढ़े 22 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की है. ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा पांच के तहत की है.
ईडी के आला अधिकारी ने बताया कि इकबाल मिर्ची के परिजनों की जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है उनमें मुंबई में एक होटल, एक सिनेमाघर, निर्माणाधीन एक अन्य होटल, एक फार्म हाउस, दो बंगले और 3.30 एकड़ जमीन शामिल हैं. यह जमीन पंचगनी में बताई गई है.