
एटा संयुक्त प्रेस क्लब के कानूनी सलाहकार श्री नारायण भास्कर उपाध्याय एड की धर्मपत्नी श्रीमती सरस्वती देवी (65) के आज 5 बजे उनके आवास पर स्वर्ग वासी होने पर संयुक्त प्रेस क्लब परिवार शोक संवेदना व्यक्त करता है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे और परिवार को इस दुख की घड़ी को शहन करने की शक्ति प्रदान करे ।
श्रीमती सरस्वती देवी दैनिक जागरण के विधि संवाददाता अरुण उपाध्याय की माताजी तथा वरिष्ठ पत्रकार व वर्तमान में हाथरस उपभोक्ता आयोग के सदस्य कृष्ण प्रभाकर उपाध्याय जी की भाभी थीं।
सुनील मिश्रा एवं संयुक्त प्रेस क्लब परिवार: शवयात्रा
श्रीमती सरस्वती देवी पत्नी श्री नारायण भास्कर उपाध्याय का अंतिम संस्कार सोरों के योगमार्ग शमशान घाट पर होगा।
उनके अरुणानगर आवास से शवयात्रा प्रात: 9 बजे सोरों जाएगी।