नदरई पुलिस की नाक के नीचे चल रहा सट्टे का काम , मीडिया कर्मी के साथ की अभद्रता

कासगंज। जनपद कासगंज की नदरई चौकी के नाक के नीचे चल रहा है सट्टे का कारोबार जब नदरई सट्टे के कारोबार मौके पर मीडिया पहुंची तो वहां के लोगों के द्वारा मीडिया कर्मी के अभद्रता दिखाई लोगो ने गाली-गलौज एवम् हाथापाई की , साथ ही मीडिय कर्मी का फोन छीन लिया गया, साथ ही मीडिया कर्मी को जान से मारने की धमकी अनीस अहमद एवम् महिपाल द्वारा दी गई एवम् साथ कारोबारी ने फ़ोन कर बहुत सारे लोग वहां इकट्ठे कर लिए एवम् वो लोग मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता करने लगे। जब मीडिया कर्मी नदरई चौकी पर पहुंचे तो चौकी पर कोई भी मौजूद नहीं मिला, मीडिया कर्मी जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागे एवम् एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कहना है कि मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता बर्दास्त नहीं की जाएगी। वहीं इसी घटना होना काफी विचारणीय है एवम् मीडिया कर्मियों ने कोतवाली में तहरीर दे दी है , पुलिस जल्द से जल्द इस पर संज्ञान ले एवम् कार्यवाही करे।