एटा
एस.डी.एम. ने भू-माफियाओं के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही

उपजिलाअधिकारी जलेसर को कृपाल सिंह पूर्व प्रधान संग अध्यक्ष आदि निवासी कासिमपुर बहादुरपुर ने दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को दिया था प्रार्थना पत्र।
शिकायतकर्ताओं ने बारासमसपुर में चारागाह एवं वृक्षारोपण की जमीन पर कुछ भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा की की थी शिकायत।
भू माफियाओं की इस खबर को अमर प्रवाह समाचार पत्र के संवाददाता ने चलाया था बेबाकी के साथ।
उपजिला अधिकारी सुखलाल प्रसाद वर्मा ने खबर देखते ही गम्भीरता के साथ तत्काल प्रभाव से लिया संज्ञान।
उपजिला अधिकारी जलेसर ने तत्काल राजस्व एवं प्रशासनिक टीम से जांच कर रिपोर्ट की तलब जिसमें घटना पाई गई सत्य।
आज दिनांक 17 अक्टूबर 2020 को उपजिलाधिकारी सुखलाल प्रसाद वर्मा साथ में राजस्व टीम अतर सिंह सैकिंड, रा0नि0 लविन कुमार आदि एवं सी.ओ. रामनिवास सिंह जलेसर साथ में थाना अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह जलेसर, थाना अध्यक्ष सत्यवीर सिंह शककरौली मय पुलिस बल के पहुंचे मौके पर।
अधिकारियों एवं पुलिस बल को देखते ही कब्जे वाली जमीन पर धान की फसल काट रहे लगभग 42 लोग भागने में रहे सफल तीन लोग एवं दो ट्रेक्टर दबोचे गए मौके पर।
वृक्षारोपण एवं चारागाह की जमीन पर धान की फसल की मौके पर ही की गई नीलामी एवं जमीन को खाली कराने के बाद तुरंत करवाई जुताई एवं मेंढ़बन्दी।
वृक्षारोपण एवं चारागाह की जमीन को खाली कराने के बाद मौजूदा प्रधान हरिशंकर कुशवाह को जमीन सुरक्षित रखने की दी गयी जिम्मेदारी।