
*#Firozabad….* *यूपी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका* *टूंडला से प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज* उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। फिरोजाबाद जिले की टूंडला विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी स्नेहलता बबली के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं। स्नेहलता ने 14 अक्तूबर को दो नामांकन पत्र दाखिल किए थे। विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को टूंडला तहसील में नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई। 14 प्रत्याशियों में से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी सहित तीन निर्दलियों के अधूरे प्रपत्र होने पर उनका नामांकन रद्द हो गया। अब उपचुनाव के लिए भाजपा, सपा, बसपा सहित 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।