
*#Etah… *दुःखद समाचार* *एटा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष का निधन* *◾व्यवसायी अशोक गुप्ता ने कल देर रात ली अंतिम सांस* ◾शहर के जैमिनी इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामी थी अशोक गुप्ता ◾नई दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज ◾पूर्व में कोविड-19 से हुए थे पीड़ित ◾शहर के भूतेश्वर पर किया गया अंतिम संस्कार ◾सोशल मीडिया पर लोग कर रहे शोक सम्बेदना ◾एटा व्यापार जगत में शौक की लहर ◾शोक व्यक्त करने वालों में प्रदीप कुमार गुप्ता, अशोक सर्राफ, कल्लू मियां, डेविड जैन, कैलाश जैन, अतुल राठी, अमित गुप्ता, आदेश गुप्ता, राकेश वार्ष्णेय, साविद मियां, मुकेश चन्द्र वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय, गणेश वार्ष्णेय, संजीव जैन, अमित चौहान सोनू, प्रदीप महाजन, अन्नत गुप्ता अंतू, अभिषेक गुप्ता आदि लोग शामिल हैं।