कारागार राज्य मंत्री ने किया नगर पंचायत द्वारा बनाये गये नलकूप का उद्घाटन

कारागार राज्य मंत्री ने किया नगर पंचायत द्वारा बनाये गये नलकूप का उद्घाटन– उपचुनाव बाद राज्यमन्त्री ने औरया जिले के ब्लॉकों में जनता जे जनसंवाद करने की कार्ययोजना बनाकर समस्याएं सुनने की बात कही

औरेया । राज्यमंत्री कारागार एवं लोक सेवा प्रशासन/प्रभारी मंत्री जयकुमार सिंह जैकी ने नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल द्वारा नवनिर्मित नलकूप का उद्घाटन किया। इसकेे शुरू होने से कस्बे के कई मोहल्लों में पीने के पानी की आपूर्ति की समस्या से कस्वे वासियों को निजात मिल सकेगी। बता दें कि अभी तक नगर पंचायत के परिसर में स्थित नलकूप द्वारा पीने के पानी की आपूर्ति कई मोहल्लों में की जाती थी। कई माहो से विद्यानगर वार्ड,पटेलनगर, लक्ष्मी नगर आदि में पानी की किल्लत चल रही थी और पानी के लिए एक समस्या बनी हुई थी इस समस्या को गम्भीरता से देखते हुए नगरपंचायत ने नए नलकूप की व्यबस्था की। जिसका कारागार मंत्री ने शुभारम्भ किया। वही कारागार मंत्री ने बताया कि नलकूप से पानी की समस्या दूर होगी। वह दो महीनों में ही शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने की भी कोशिश करेंगें। राजस्व, पुलिस आदि किसी भी विभाग की समस्या का स्थलीय निराकरण की कोशिश की जायेगी। साथ ही विकास सम्बन्धी कार्यों के प्रति भी विचार किया जायेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, भारतभूषण, चेयरमेन रानी पोरवाल, कार्यक्रम संयोजक मदनलाल पोरवाल, सभासदगण, हरिओम बाजपेयी ,रानी दोहरे , जिला उपाध्यक्ष रजनीश पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष यशवीर सिंह,भाजयुमो मंत्री लव तिवारी, अजयराजपुत, देवांश, आशाराम राजपूत, पिंकी सिंह, पप्पू दुबे, ईओ विजय कुमार सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा0 विमल कुमार, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। वही राज्य मंत्री ने कोरेना योद्धाओं को शाल व स्मृतिचिह्न,प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व वृक्षारोपण भी किया । उधर नगर पंचायत अध्यक्ष रानी पोरवाल व उनके प्रतिनिधि मदन लाल पोरवाल सहित सभी सभासदों ने राज्य मंत्री को ज्ञापन दिया । वही राज्यमन्त्री ने सभी समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks